मुंबई/दि. 30 – आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता के साथ संवाद स्थापित किया. और कल से (1 मई ,शनिवार) से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत की और महाराष्ट्र की जनता को महाराष्ट्र दिवस का बड़ा गिफ्ट दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में हम प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन देंगे. लेकिन फिलहाल हमारे पास 3 लाख डोज हैं. इसलिए वैक्सीन सेंटर में भीड़ ना बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 18 साल से 44 साल की उम्र के करीब 6 करोड़ लोग हैं. इनके लिए फिलहाल हमारे पास 3 लाख डोज मिले हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 6 करोड़ लोगों के लिए दो डोज वैक्सीन जुटाने के लिए हमें 12 करोड़ वैक्सीन की तैयारी रखनी होगी. इसके लिए हमें हर महीने दो करोड़ वैक्सीन चाहिए. इन 12 करोड़ डोज के लिए एक साथ रकम खर्च करने की हमारी तैयारी है. आर्थिक मुश्किलें आईं तो भी हम वैक्सीनेशन में कमी नहीं आने देंगे सबका वैक्सीनेशन करना हमारी जिम्मेदारी है. लेकिन थोड़ा धैर्य रखें. वैक्सीन सेंटर को कोरोना प्रसार का केंद्र ना बनाएं. भीड़ ना बढ़ाएं. ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएं और मैसेज आने पर ही वैक्सीन सेंटर पर जाएं.
-
हम वैक्सीन और टेस्टिंग में नंबर वन, लेकिन संक्रमण में भी नंबर वन
मुख्यमंत्री ने कहा वैक्सीन देने के मामले में हम नंबर वन हैं. कोरोना टेस्टिंग में हम नंबर वन पर हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भी हम नंबर वन पर हैं. लेकिन दुर्भाग्य से संक्रमितों की संख्या में भी हम नंबर वन हैं. हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि 25 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति मांगी थी. धन्यवाद देता हूं प्रधानमंत्री जी को उन्होंने हमारी मांग मान ली और 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन को अनुमति दे दी. लेकिन अब पचास प्रतिशत वैक्सीन केंद्र उपलब्ध करवाएगा और 50 प्रतिशत वैक्सीन को हमें प्रबंध करना पड़ेगा.
-
वैक्सीन निर्माता कंपनियों से बातचीत शुरू है
राज्य में 18 से 44 साल की उम्र के लोग करीब 6 करोड़ हैं, इसके लिए हमें 12 करोड़ डोज की जरूरत है. हम वैक्सीन कंपनियों से बात कर रहे हैं. हमें इस महीने 18 लाख वैक्सीन का डोज मिल रहा है. लकिन हमें अपने नागरिकों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन दिलवाना है. हम सीरम और भारत बायोटेक से बात कर रहे हैं. स्पुतनिक वैक्सीन खरीदने की भी हम तैयारी कर रहे हैं. कल कोविन ऐप क्रैश कर गया. हमने केंद्र से मांग की है कि राज्यों के लिए एक अलग ऐप तैयार करें.
-
तीसरी लहर का असर नही होने देना नही है
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीसरी लहर की आशंकाओं के बारे में कहा कि दूसरी लहर आएगी ये पता था लेकिन इतनी तीव्रता से आएगी नही पता था.अब तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. विशेषज्ञों ने इसकी आशंका जताई है. तीसरी लहर को हम रोक नहीं सकते लेकिन उसके प्रभाव से बचने की हमने पूरी तैयारी की है. अगर तीसरी लहर आई तो हम उसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ने देंगे.
-
4 करोड़ गरीबों को मुफ्त में शिवभोजन का वितरण
लॉकडाउन का असर गरीबों पर ना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शुरू में हमने गरीबों का पेट भरने के लिए 10 रुपए में शिवभोजन शुरू किया था. संकट समय में हमने उसे फ्री कर दिया. 890 शिवभोजन केंद्र शुरू किया जा चुका है. अब तक 15 लाख लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है. अगले दो महीने तक शिवभोजन थाली शुरू रहेगी. इस तरह से 4 करोड़ लोगों को शिवभोजन थाली का लाभ मिलेगा.