महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लव जेहाद के लिए कानून बनाने की आवश्यकता नहीं

पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील का मत

सातारा/दि.16- शक्ति कानून राज्य से राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए गया हैं. जिस समय मंजूरी मिलेगी तब वह अमल में आएगा. इसमें कोई त्रुटी है और उसका मार्ग निकलेगा, लेकिन लव जेहाद विषय राजनीतिक रहने से इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता न रहने की बात पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने की हैं.
एक तरफ राज्य में लव जेहाद के विरोध में मोर्चे निकाले जा रहे हैं. यह कानून किया जाए इसके लिए विधायक नितेश राणे ने भी जोर दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील का कहना है कि लव जेहाद के लिए कानून बनाने की आवश्कता नहीं हैं. शक्ति कानून मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया हैं. उसमें कोई त्रुटी रहने की बात शासन को सूचित की गई हैं. उसे दूर किया गया तो राज्य में इस बाबत एक अच्छा कानून आ सकेगा, ऐसा भी वलसे पाटील ने कहा. रयत शिक्षण संस्था के कर्मचारियों ने पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों के लिए आंदोलन किया था. उनसे चर्चा करने के लिए और संस्था के विविध कामों के लिए वलसे पाटील सातारा आए थे कर्मचारियों व्दारा आंदोलन पीछे लिए जाने के बाद वलसे पाटील पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. तब उन्होंने यह बात कही.

Related Articles

Back to top button