महाराष्ट्र

राज्य में कोविड का नया वायरस नहीं

जालना/दि.26 – राज्य में फिलहाल कोविड वायरस का कोई नया स्ट्रेन नहीं पाया गया है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा गत रोज दी गई. उन्होंने कहा कि, इस समय देश के अन्य राज्योें में वायरस का नया स्वरूप मिलने की बात कही जा रही है. जिसके बारे में जानकारी लेकर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जा रहे है. किंतु राहतवाली बात यह है कि, अब तक महाराष्ट्र में इस वायरस का कोई नया स्वरूप नहीं पाया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य में कवचकुंडल अभियान अंतर्गत कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की गति बढाई जा रही है और फिलहाल वैक्सीन की आपूर्ति पर्याप्त रहने के चलते राज्य में वैक्सीन का स्टॉक भरपूर है. ऐसे में टीकाकरण में पीछे रहनेवाले जिलों में जनजागृति करते हुए इस काम को गति दी जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वैक्सीन की दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतर रहने की बात तय की गई है. ऐसे में इस कालावधी को कम करने का सवाल ही नहीं उठता.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, विगत जुलाई माह के दौरान कोविड के चलते होनेवाली मौतों को लेेकर देश में तीसरे स्थान पर रहनेवाला महाराष्ट्र राज्य अब चौथे स्थान पर है. वहीं पंजाब पहले, उत्तराखंड दूसरे व नागालैण्ड तीसरे स्थान पर है. हालांकि इस दौरान महाराष्ट्र में मृत्युदर बढी है. जुलाई माह के दौरान राज्य में 2.02 फीसद पर रहनेवाला मृत्युदर अब 2.12 फीसद पर जा पहुंचा है.

Back to top button