मुंबई में बॉलीवुड को कोई धक्का भी नहीं लगा सकता
युपी में नई फिल्म नगरी बनाने को लेकर बोले सीएम ठाकरे

मुंबई/दि.१७ – विगत दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में नई बॉलीवुड नगरी स्थापित करने की घोषणा की थी. जिसे लेकर इस समय राजनीतिक वातावरण गरमाया हुआ है और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने इस विषय को लेकर कहा है कि, मुंबई की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की बदनामी करने, उसे खत्म करने या उसे कहीं अन्य स्थलांतरित करने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं किया जायेगा. बॉलीवुड के चाहनेवाले पूरी दूनिया में है और यह फिल्म इंडस्ट्री लोगों को बडे पैमाने पर रोजगार भी देती है. लेकिन इसके बावजूद विगत कुछ दिनों से बॉलीवुड को बदनाम करते हुए इसे यहां से कहीं अन्य स्थलांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
सीएम उध्दव ठाकरे के साथ ही शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादकीय में भी कहा गया है कि, कोई कितने भी पांव पटक लें, लेकिन बॉलीवुड को जरासा भी धक्का नहीं लगा सकता, क्योंकि बॉलीवुड अपने आप में एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र है, जिसे मुंबई से बाहर ले जाना इतना आसान भी नहीं है. दादासाहब फालके नामक मराठी व्यक्ति ने भारतीय सिनेमा जगत की नीव महाराष्ट्र के मुंबई में रखी थी और यह नीव अपने आप में बेहद मजबूत है. जिसे कई लोगों ने अपने खून-पसीने की मेहनत के साथ मजबूती प्रदान की है. ऐसे में इस नीव को हिलाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहेगा.