महाराष्ट्र

राज्य में दुबारा लॉकडाउन नहीं

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ की स्थिति

  • नियमों को कडा किया जायेगा

  • और कुछ नियम व शर्ते लागू किये जायेंगे

रत्नागिरी/दि.२३ – राज्य में यद्यपि कोरोना संक्रमित मरीज बढ रहे है. लेकिन बावजूद इसके महाराष्ट्र में दुबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने दापोली में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई प्रतिबंध लगाये जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे रविवार को एक निजी दौरे के तहत दापोली आये थे. इस समय उन्होंने यहां पर पत्रकारों से संवाद साधते हुए कहा कि, राज्य में इस समय कोरोना संक्रमितोें की संख्या बढ रही है, लेकिन दीपावली के समय टेस्टिंग का प्रमाण घटने की वजह से मरीजों की संख्या कम दिखाई दे रही थी. अमूमन एक दिन के दौरान ९० हजार टेस्टिंग की जाती है. वहीं दीपावली के समय रोजाना केवल ३० हजार मरीजों की टेस्टिंग की जा रही थी. वहीं अब एक बार फिर रोजाना ९० हजार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. जिसकी वजह से अब हर दिन ३ से ४ हजार नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. उन्होंने बताया कि, प्रत्येक जिले में टेस्टिंग का प्रमाण बढाने का आदेश दिया गया है. ऐसे में अब अधिक से अधिक लोगों की जांच की जायेगी और आगामी कुछ दिनों के भीतर यह संख्या बढी हुई दिखाई दे सकती है.

  • दो माह में आ सकती है वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के लगातार बढते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कुछ नये नियम व शर्तों को लागू करने के साथ ही उन पर कडाई से अमल किये जाने की जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि लोगबाग अब सोशल डिस्टंस के नियम को भुल गये है और कई लोग मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग नहीं करते है, लेकिन वैक्सीन आने तक सभी लोगों के लिए सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि, कोरोना के खिलाफ आगामी दो माह के भीतर कोरोना वैक्सीन आ सकती है.

Related Articles

Back to top button