महाराष्ट्र

राज्य में दुबारा लॉकडाउन नहीं, लेकिन नियम कडे होंगे

 स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ की स्थिति

मुंबई/दि.15 – विगत कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. ऐसे में आम नागरिकोें को यह भय सता रहा है कि, कहीं राज्य में दुबारा लॉकडाउन ना लग जाये. लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि, यद्यपि राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या बढी है, लेकिन इसकी तुलना में मृत्यु दर बेहद कम है. ऐसे में नागरिकों ने अनावश्यक भीडभाड टालनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि, संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन कोई पर्याय नहीं है, बल्कि इसके स्थान पर प्रतिबंधों को और अधिक कठोर किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री टोपे के मुताबिक राज्य में कोविड पॉजीटिव पाये जानेवाले कुल मरीजों में से 85 फीसद मरीजोें में कोविड के लक्षण नहीं है. ऐसे में इन मरीजों को होम आयसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है. जिसके चलते फिलहाल राज्य के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. साथ ही संक्रमण और अधिक न फैले इस हेतु ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रिटमेंट की त्रिसूत्री का पालन किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को भी कडाई से लागू किया गया है. जिनका नागरिकों द्वारा पालन किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि कोविड संक्रमण की चेन को तोडा सके.

Related Articles

Back to top button