महाराष्ट्र

भुजबल के बेटे-भतीजे को राहत नहीं

महाराष्ट्र सदन घोटाला, याचिका खारिज

मुंबई/दि.28– महाराष्ट्र की राजनीति में एक बडी और अहम खबर सामने आयी है. तथाकथित महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में ईडी ने एनसीपी नेता समीर भुजबल और पंकज भुजबल समेत 6 लोगों के समेत मामला दर्ज किया है. इस मामले में भुजबल बंधुओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. समीर यह छगन भुजबल के भतीजे है. जबकि पंकज उनके पुत्र है. कोर्ट ने समीर, पंकज समेत 4 और लोगों को राहत देने से साफ इंकार कर दिया और तकनीकी आधार पर याचिका खारिज कर दी. इस मामले में राकांपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल का भी नाम था. मामले पर शुक्रवार को कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. दरअसल कोर्ट में पिछली तारीख में सुनवाई पूरी कर ली थी. लेकिन फैसला सुरक्षित रख लिया था.

* इन लोगों का नाम शामिल
कथित महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में समीर, पंकज समेत सत्यन केसरकर, संजय जोशी, तनवीर शेख और राजेश घरप के नाम है. इस संबंध में विशेष पीएमएलए अदालत में याचिका दायर की गई थी. याचिका में मुख्य मांग यह थी कि, ईडी द्वारा दर्ज केस को रद्द किया जाए.

Related Articles

Back to top button