महाराष्ट्र

मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं

पूर्व राज्यमंत्री खोत (Sadabhau Khot) का विवादित बयान

मुंबई/दि.15 – प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री तथा रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष सदाभाउ खोत ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. रविवार को खोत ने कहा कि मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पडती. उन्होेंने कहा कि, जब मैं मंत्री बना तो मुझे यह बात समझ में आई कि मंत्री बनने के लिए थोडी भी अक्ल की जरूरत नहीं होती. मंत्री बनने के बाद रात-दिन सोते रहने पर भी काम अपने आप हो जाता है.
सांगली में आयोजीत एक कार्यक्रम में खोत ने कहा कि, पहले किसी के मंत्री बनने पर लोग कहते थे कि वह काफी ज्ञानी और अध्ययन करनेवाले व्यक्ति हैं. रात-दिन काम करते हैं, लेकिन जब मैं मंत्री बना तो मुझे समझ में आया कि इसके लिए अक्ल की जरूरत नहीं होती. रात-दिन सोते रहने पर भी चल जाता है, काम अपने आप होता है. इसी बीच खोत ने कहा कि भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर की महाराष्ट्र में टीआरपी ज्यादा है. खोत पूर्व की फडणवीस सरकार में कृषि व विपणन राज्यमंत्री थे. फिलहाल वे विधान परिषद में भाजपा समर्थित विधायक है.

Related Articles

Back to top button