महाराष्ट्र

राज्य में तीसरी लहर के संकेत नहीं

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दी जानकारी

  • भीडभाड को टालना अब भी जरूरी

जालना/दि.२० – मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल राज्य में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के आने के कोई संकेत नहीं है. किंतु पर्व एवं त्यौहारों के दौरान राज्य में होनेवाली भीडभाड की वजह से कोविड संक्रमितों की संख्या में वृध्दि हो सकती है. ऐसे में भीडभाड को टालने के साथ-साथ टीकाकरण की गति को बढाया जाना बेहद जरूरी है, ताकि संक्रमण न फैल पाये. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा किया गया. यहां पर पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि, राज्य में फिलहाल रोजाना 13 से 14 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही डेल्टा संक्रमितों की संख्या पूरी तरह से स्थिर है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई पूर्वक पालन किया जाये, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जाये.

Related Articles

Back to top button