महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में ऐसी असुरक्षित सरकार देखी नहीं जिसे अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं

देवेंद्र फडणवीस का जोरदार हमला

मुंबई/दी22-विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव  को लेकर महाविकास आघाडी सरकार और भाजपा  जोरदार आरोप-प्रत्यारोप दिखाई दे रहा है. आघाडी सरकार ने स्पीकर का चुनाव वॉयस वोटिंग के माध्यम से करवाने का फैसला लिया है. इस पर विधासभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस  ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सरकार घबराई हुई है और असुरक्षित है. इस सरकार को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है.

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन का पहला दिन खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार पर कई मुद्दों पर जोरदार हमले किए. इन मुद्दों में ओबीसी आरक्षण, बेमौसम बरसात और बाढ़ के बाद किसानों की मदद का मुद्दा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य, शिवसेना विधायक भास्कर जाधव का पीएम मोदी की मिमिक्री का मुद्दा जैसे अलग-अलग विषयों पर उन्होंने आघाडी सरकार पर हमला बोला.

’60 सालों से नहीं हुआ जो अब हो रहा क्योंकि अपने ही विधायकों पर भरोसा खो रहा’

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘स्पीकर पद के चुनाव के लिए जो प्रस्ताव आज लाया गया उससे यह साफ हो गया कि यह सरकार कितनी असुरक्षित है. 60 सालों से अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होता रहा है. जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच मतों का अंतर 5-7 रहा करता था, तब भी चुनाव गुप्त पद्धति से ही किया जाता रहा. लेकिन 170 विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली यह महाविकास आघाडी सरकार ने अब नियम बदल लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि इन्हें इस बात का डर है कि विधायक गुप्त मतदान करते हुए अपना असंतोष जाहिर करेंगे. ‘

आगे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘हम पोल मांग रहे थे, सरकार ने वो मांग भी ठुकरा दी. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार कितनी असुरक्षित है. इन्हें अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है. कुल मिलाकर अवैध तरीके से ये सारी कार्रवाई चल रही है.’

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गैरहाजिरी पर यह बोले फडणवीस

मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने की वजह से अधिवेशन में उनकी गैरहाजिरी पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘ मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए वे गैरहाजिर हैं, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी इस पर कोई सवाल नहीं कर रही. लेकिन वे अधिवेशन में मौजूद नहीं रह सकते तो किसी मंत्री को अपना चार्ज दे सकते हैं.’

‘किसानों का बिजली कनेक्शन कट किया जा रहा, मदद के नाम पर मिला धोखा’

किसानों के बिजली कनेक्शन को काटा जा रहा है. बिल भरने में देरी होने से बिजली कट कर दी जा रही है. इससे राज्य के अनेक गांव अंधेरे में हैं. राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई, लेकिन किसानों के लिए मदद के नाम पर उन्हें धोखा मिला है. राज्य सरकार सिर्फ जनता को भ्रमित कर रही है.

शिवसेना विधायक भास्कर जाधव का बयान शर्मनाक है

शिवसेना विधायक भास्कर जाधव द्वारा बुधवार को विधानसभा में पीएम मोदी की मिमिक्री की गई. भास्कर जाधव ने काला धन वापस लाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाई. इस पर जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘भास्कर जाधव का व्यवहार शर्मनाक था. जो पीएम मोदी ने कहा ही नहीं उस बयान का उल्लेख ही गलत था. सबसे गलत बात यह थी कि पीएम की मिमिक्री की गई. इस पर हमने आग्रह किया कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सभागृह के दबाव की वजह से उन्हें माफी मांगनी पड़ी. इस तरह के व्यवहार का हम निषेध करते हैं. ऐसा व्यवहार हम सहन नहीं करेंगे. कोई भी सभागृह से बड़ा नहीं है. मुझे हैरानगी इस बात की है कि वे अब भी अपने वक्तव्य के पक्ष में तर्क दे रहे हैं. ‘

‘…तो ओबीसी आरक्षण टिक जाता’

देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगाए जाने के मुद्दे पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘ पिछड़ा आयोग को पहले ही अगर पैसे दिए जाते तो आरक्षण टिकाऊ होता. आरक्षण रद्द होने के बाद पैसे देना मतलब बारात गुजर जाने के बाद घोड़ा देना. ‘फडणवीस ने कहा कि सरकार उदार हुई है और हाथ में कद्दू थमा रही है. ऐसी सरकार का क्या फायदा है?

Related Articles

Back to top button