महाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसी ने भी वापिस नहीं लिया नामांकन

अब छठवीं सीट के लिए होगी कांटे की टक्कर

* भाजपा व सेना के बीच होगी सीधी भिडंत
मुंबई/दि.3– राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापिस लेने का आज अंतिम दिन था और समय समाप्त होने तक 6 सीटों के लिए मैदान में उतरनेवाले 7 प्रत्याशियों में से किसी के भी द्वारा अपना नामांकन पीछे नहीं लिया गया. ऐसे में आगामी 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर, विशेष तौर पर महाराष्ट्र के कोटे में रहनेवाली छठवीं सीट को लेकर उत्सूकता काफी अधिक बढ गई है. साथ ही अब यह तय हो गया है कि, छठवीं सीट के लिए भाजपा और सेना के बीच सीधी भिडंत होने के साथ ही कांटे की टक्कर भी होगी.
बता दें कि, महाराष्ट्र के कोटे में रहनेवाली 6 सीटें रिक्त हो रही है. जिसके लिए आगामी 10 जून को नये सदस्यों का चुनाव किया जाना है. इन सीटों के लिए राज्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा मतदान किया जाता है. ऐसे में पक्षीय बलाबल की स्थिति को देखते हुए इस बार भाजपा की ओर से 2 तथा शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा की ओर से 1-1 सदस्य बडी आसानी के साथ राज्यसभा हेतु चुने जा सकते है. वहीं छठवीं सीट पर जीत हेतु आवश्यक रहनेवाला 42 वोटों का कोटा किसी भी दल के पास नहीं है. जिसे लेकर पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में अपने-अपने पास रहनेवाले अतिरिक्त वोटों तथा निर्दलीय विधायकों से मिलनेवाले समर्थन का गणित जोडते हुए छठवीं सीट के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद महाडीक तथा शिवसेना ने कोल्हापुर के जिला प्रमुख संजय पवार को मैदान में उतारा है. ऐसे में अब 6 सीटों के लिए मैदान 7 प्रत्याशी हो गये है. वहीं दूसरी ओर आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहने के चलते दोनों ही ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने हेतु दूसरे गुट को अपने प्रत्याशी का नामांकन पीछे लेने हेतु मनाया जाता रहा. यह कोशिश दोनों ओर से चलती रही, लेकिन नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Back to top button