महाराष्ट्र

मोदी के इंडियन मॉडल को अब कोई स्वीकार नहीं करेगा : मलिक

कांग्रेस-राकांपा ने गिनाई नाकामियां

मुंबई/दि.24 – भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के 26 मई को दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में सत्ताधारी राकांपा और कांग्रेस ने नाकामियों को गिनाते हुए आलोचना की है. रविवार को राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक विकासमंत्री नवाब मलिक ने कहा कि देश में इंडियन मॉडल निश्चित रूप से होना चाहिए. लेकिन मोदी के इंडियन मॉडल को अब कोई स्वीकार नहीं करेगा. पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि मोदी के ऑक्सीजन और दवाईयों की किल्लत, टीका उपलब्ध न होने के बाद भी टीकाकरण अभियान की घोषणावाले इंडियन मॉडल को कोई स्वीकार नहीं करेगा. केन्द्र सरकार कोरोना की परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
मलिक ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आदेश जारी किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोदी सरकार के सात साल पूर होने का जश्न नहीं मनायेगे. इसका मतलब है कि भाजपा के कुछ लोग जश्न मनाना चाहते थे. मलिक ने पूछा कि भाजपा आखिर किस बात का जश्न मनाने की तैयारी में थी. भाजपा क्या नोटबंदी और जीएसटी से बिगडी अर्थव्यवस्था, चरमसीमा पर बेरोजगारी बढने का जश्न मनाना चाहती थी.

Related Articles

Back to top button