अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
घुमंतूओं का चौराहे पर अतिक्रमण

अमरावती/दि.30 – इन दिनों शहर के प्रमुख चौराहों पर घुमंतूओं का आतंक जारी है. यह अपने परिवार के साथ चौराहों पर रहकर यातायात में दुविधा के अलावा वाहन चालको को काफी परेशान करते है और चौराहों पर ही काफी गदंगी करते रहते है. शहर के जयस्तंभ चौक स्थित उडान पुल के नीचे यह घुमंतू इस तरह हातगाडी रिक्शा सडको पर खडे रख गदंगी फैलाते रहते है. जिससे आवाजाही करनेवाले वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. नागरिको ने पुलिस व मनपा प्रशासन से इन लोगों पर कार्रवाई कर चौराहे उनसे अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की है. (फोटो – शुभम अग्रवाल)