महाराष्ट्र
पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट
मुंबई/दि.29 – महानगर की ठाणे कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह वारंट सिंह के खिलाफ उगाही को लेकर दर्ज किए गए मामले को लेकर जारी किया है. चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट ने ठाणे पुलिस को सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सिंह के खिलाफ ठाणे के नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ठाणे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंह के चंदीगढ स्थित घर पर वारंट की कॉपी चस्पा कर आई है. अब पुलिस ने मलबारहिल पुलिस को पत्र लिखकर वारंट को तामिल करने के लिए मदद मांगी है. क्योंकि सिंह का मुंबई का घर मलबार हिल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. सिंह मई 2021 में छुट्टी पर गए थे, तभी से वे लापता है.