- सितंबर-अक्टूबर तक गिर जाएगी सरकार
मुंबई/दि.१०- राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार की पार्टी में कोई भी एकमत नहीं है. इसीलिए यह सरकार सितंबर-अक्टूबर माह तक गिर जाएगी. यह अंदेशा भाजपा नेता नारायण राणे ने लगाया था. इसी अंदेशे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्य सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने राणे को जोरदार टोला लगाया है. तोते के समान भविष्यवाणी करने से सरकार नहीं गिर सकती. नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रियाएं में बताया कि नारायण राणे यह भविष्य बताने के लिए पार्टी में गए है. इसीलिए वे तोते समान चिट्टीयां निकाल रहे है. चिट्टीयां निकालकर भविष्य बतलाने से सरकार गिरती नहीं, यह नंबर गेम होता है.
यहां बता दें कि महाविकास आघाडी सरकार में एकमत नहीं दिखाई दे रहा है. तीनों पार्टियों की भूमिकाएं अलग-अलग है. इसीलिए सरकार चलते हुए नहीं दिखाई दे रही है. सितंबर-अक्तूबर तक यह सरकार टिकेगी नहीं यह बात राणे ने कही थीं. इतना ही नहीं तो राणे ने सुशांत सिंग मामले को लेकर शिवसेना और संजय राऊत पर निशाना साधा था.