सातारा/दि.१८ – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर विभाग द्वारा नोटीस जारी की गई है. जिसमें उनसे विगत दस वर्षों की संपत्ति का विवरण मांगा गया है. चव्हाण को आगामी 21 दिनों में इस नोटीस का जवाब पेश करना है. इस बारे में खुद उन्होंने यहां पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें 21 दिनों में नोटीस का जवाब देने के साथ ही आयकर विभाग के समक्ष प्रत्यक्ष उपस्थित रहने के लिए भी कहा गया है.
इस नोटीस को आयकर विभाग की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि, वे इस नोटीस का विस्तृत उत्तर देंगे. जिसके लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे है. इस समय उन्होंने विगत दिनों राकांपा प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग द्वारा भेजी गयी नोटीस का उल्लेख करते हुए कहा कि, सत्ता का प्रयोग कैसे, किसके लिए और किसके खिलाफ करना है, इस बारे में भाजपा द्वारा बडे नियोजनबध्द ढंग से व्यूहरचना की गई है. जिसके तहत यह सबकुछ किया जा रहा है. उन्होंने इस समय एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि, आज तक किसी भाजपा नेता को आयकर विभाग द्वारा नोटीस जारी नहीं की गई है.