महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुढीपाडवा व रामनवमी के लिए अधिसूचना जल्द

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दी जानकारी

मुंबई/दि.30– गुढीपाडवा व रामनवमी जैसे पर्वों को देखते हुए आगामी दो-तीन दिन में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इस आशय की जानकारी राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा दी गई है.
उन्होंने बताया कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस द्वारा मुंबई में आगामी 8 अप्रैल तक जमावबंदी के आदेश लागू किये गये है. इसी दौरान 2 अप्रैल को गुढीपाडवा का पर्व मनाया जायेगा. जिसके बाद रामनवमी का पर्व भी पड रहा है. इन दोनों त्यौहारों के निमित्त शोभायात्रा व जुलुस को अनुमति देने तथा प्रतिबंधों को शिथिल किये जाने की मांग भाजपा द्वारा की गई है. जिसके मद्देनजर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इन दोनों पर्वों के लिहाज से जल्द अधिसूचना जारी करने की बात कही. साथ ही इस संदर्भ में भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों को लेेकर पूछे जाने पर कहा कि, यदि वे भाजपा की ओर से लगाये जानेवाले आरोपों पर जवाब देते बैठे, तो कोई भी काम नहीं कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button