* सेंधमारी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
* नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.14- नागपुरी गेट पुलिस में दर्ज घरफोडी यानि सेंधमारी की वारदातों को लेकर जांच करते हुए नागपुरी गेट पुलिस के दल ने अंसार नगर में रहने वाले 28 वर्षीय जब्बार खान रउफ खान नामक आरोपी को धर दबोचा. जिसने सेंधमारी की तीन वारदातों की कबूली भी दी. जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपी के पास से 2 लाख 53 हजार 440 रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये. जो उसने तीनों वारदातों में अलग-अलग स्थानों से चुराये थे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नागपुरी गेट पुलिस द्वारा बताया गया कि, जिन तीन वारदातों को लेकर आरोपी जब्बार खान ने कबूली दी है. जिन घटनाओं में 4 लाख 43 हजार 440 रुपयों का माल चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें से दो वारदातों के तहत चुराया गया पूरा माल बरामद हुआ है. वहीं तीसरी वारदात में चूराये गये सोने-चांदी के पूरे आभूषण तो बरामद हो गये है, लेकिन उस तीसरी वारदात में चोरी हुए 1 लाख 90 हजार रुपए की नगद रकम का बरामद होना बाकी है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जनार्दन सालुंके, पीएसआई गजानन विधात, पोहेकां फुलचंद चंदेल व शिवनाथ आंडले, नापोकां आनंद ठाकुर व दिनेश नांदे तथा पोकां दानिश, राहुल व मोहन द्वारा की गई.