
* आरोपी द्वारा चोरी की कबूली का दावा
अमरावती /दि.5– 6 माह पहले गाडगे नगर थाना क्षेत्र के उर्वशी नगर में 67 वर्षीय व्यक्ति के यहा हुई सेंधमारी के सिलसिले में पुलिस ने गत शनिवार को वर्धा से कुख्यात सेंधमार आरोपी प्रवीण विनायक अक्केवार (56, चंद्रपुर) को दबोचा. आरोपी से साढे छह लाख रुपए के गहने बरामद होने का दावा पुलिस ने किया. यह भी बताया कि, थानेदार ब्रह्म गिरी, निरीक्षक दिनेश दहातोंडे और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि, अशोक बनसोड सहपरिवार उर्वशी नगर में रहते हैं. गत 19 अक्तूबर 2024 को बनसोड की पत्नी की तबीयत खराब थी. परिवार के लोग शहर के अस्पताल में ही रुके थे. घर बंद था. 20 अक्तूबर की सुबह अशोक बनसोड घर पहुंचे, तो ताला टूटा दिखा. बेडरुम मेें जाकर देखा, तो सेफ से गहने से कैश आदि गायब थी. 8.92 लाख रुपए की चोरी की शिकायत गाडगे नगर थाने में उन्होंने दर्ज करवाई.
पुलिस ने तहकीकात में पाया कि, कुख्यात सेंधमार प्रवीण आक्केवार का इस सेंधमारी में सहभाग है. पुलिस ने होशियारी से वर्धा टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि, आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. अक्केवार की निशानदेही पर संबंधित स्वर्णकार से पुलिस ने 6 लाख 52 हजार का माल जब्त किया है.