कुख्यात सेंधमार ‘रैन्डो ’को यवतमाल पुलिस ने दबोचा
अमरावती से लिया ताबे में, 30 से अधिक अपराध हो सकते उजागर
अमरावती/दि.18– कुख्यात सेंधमार के रुप में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज पुसद के रैन्डो की दबोचा गया है. अमरावती से इस कुख्यात सेंधमार को यवतमाल पुलिस ने दबोच कर अपने ताबे में लिया है. फिलहाल में उसे हैदराबाद की जेल में बंद कर उससे जांच की जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. यवतमाल जिले सहित पडोसी जिलों में 30 से अधिक घरफोडी के अपराध उजागर होने की पुलिस को आशंका है.
यवतमाल जिले में अपराधों का डंका बज रहा है. जिसमें यवतमाल व पुसद में दर्जन भर अपराध है. खून, प्राणघातक हमला, डाका, चोरी, दुपहिया चोरी, लुटमार जैसे अपराध इन अपराधियों व्दारा किए जा रहे है. पुलिस ने गत कुछ वर्षो में एमपीडीए, मोक्का, तडीपार, जैसे कार्रवाई कर अपराधियों की गर्दन दबोची गयी है. जिसके बाद भी अपराधियों की ओर से अपराध करने की श्रृंखला जारी है. स्थानीय अपराध शाखा विभिन्न पुलिस थाने में दाखिल अफराध की जांच करने के साथ ही पुलिस रिकॉर्ड पर अपराधियों पर कायम वॉच रख रही है. इस दौरान पुसद से कुख्यात व इनामी चोर रैन्डो अमरावती में रहने की जानकारी यवतमाल के एलसीबी के पथकक को मिली. इस पर पथक ने बडा जाल बिछा कर उस कुख्यात चोर को अपने ताबे में लिया. इस चोर ने यवतमाल जिले सहित अन्य जिलों में घरफोडी के अनेक अपराध कर लाखों रुपयों का माल चोरी किया है. जिसके कारण पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद की जेल में बंद कर उससे जांच जारी की है.
आरोपी के पास से अपराध की जांच करते हुए पुलिस को अच्छी खासी कसरत करनी पड रही है. आरोपी ने दारव्हा के एक सराफा व्यावसायिक को चोरी का माल बेचने करने की कबुली दी है. जिस पर पथक वने दारव्हा जाकर जांच भी की. जिसमें सराफा व्यावसायिक व्दारा पुलिस को सहकार्य करने की जानकारी है. इस चोर की गिरफ्तारी के कारण 30 के उपर घरफोडी होने के अपराध का खुलासा होने की आशंका पुलिस व्दारा जताई जा रही है. जिसके कारण पुलिस ने चोर की बारिकी से जांच कर मुद्दे माल पर अधिक फोकस किया है.
पुलिस का उस सराफा व्यवासिक पर गहरी नजर
पुसद के रैन्डो ने आज तक अनेक घरफोडी व चोरी की है. अपराध में चोरी के माल को कुछ सराफा व्यावसायियों को बेचा है. अभी तक दारव्हा के एक सराफा व्यावसायिक का नाम पुलिस जांच में सामने आया है. यवतमाल जिले के और कुछ व्यवसायिक का नाम सामने आने की आशंका पुलिस ने जताई है. पुलिस ने विभिन्न अपराधों का खुलासा होने के साथ ही चोरी के माल को भी जप्त हो इसके लिए प्रयत्न किया है.
चोरी, घरफोडी के अनेक अपराध अनडिटेक्ट
जिले में दुपहिया चोरी, घरफोडी के अपराध घट रहे है. जिले के 31 पुलिस थानों के हद्द में चोरों ने काफी धूम मचाई हुई है. जिसके कारण चोरी, घरफोडी के अपराध की संख्या बढ रही है. इसी तरह मंगलसूत्र झपटना, नगद लुटना, ऐसी घटनाएं भी हो रही है. जिसके कारण नागरिकों में दहशत फैल रही है. ऐसे समय में पुुलिस की ओर से अपराध उजागर होने के प्रमाण कम दिखाई दे रहे है. जिसके कारण अनडिटेक्ट अपराध की संख्या बढ रही है. पिछले वर्ष घटित अनेक अपराधिक घटनाए उजागर नहीं हुई है. एलसीबी की तुलना में पुलिस थाने में जांच की गति धीमी दिखाई दे रही है.