महाराष्ट्र

अब महाराष्ट्र में हुए 9 करोड 13 लाख वोटर, 984 तृतीयपंथी भी मतदाता बने

कोरोना के बीच बने 23 लाख 34 हाजर 843 नए मतदाता

मुंबई दि. 12 – कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रदेश के नागरिकों में नए मतदाता बनने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. प्रदेश में 23 लाख 34 हजार 843 नए मतदाता बने हैं. नए वोटरों में 12 लाख 12 हजार 325 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 11 लाख 21 हजार 534 महिला मतदाता है. वहीं 984 तृतीयपंथी पहली बार मतदाता बने है.
नए वोटरो को मिलाकर अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढकर 9 करोड 13 लाख 42 हजार 363 हो गई है. भारत के निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार राज्य में बीते साल 1 नवंबर से 5 दिसंबरकी अवधि में विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था. इस कार्यक्रम के तहत राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नए मतदाताओं को जोडने के लिए प्रदेश भर में व्यापक अभियान चलाया था. इसके तहत राज्यभर में 23 लाख 34 हजार 843 नए मतदाता बने है. जबकि 6 लाख 23 हजार 671 वोटरों का नाम मतदाता सूची में अलग-अलग कारणों से चलते हटाया गया है. 3 लाख 44 हजार पुरुष वोटर, 2 लाख 89 हजार 607 महिला और 37 तृतीयपंथी मतदाताओं के नाम हटाए गए है. अधिकारी ने कहा कि मतदाता की मौत, एक मतदाता का नाम दो जगह होने, विवाह के बाद नए स्थल पर जाने समेत अन्य कारणों से नए डिलीट किए जाते है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में 1 नवंबर 2021 को 8 करोड 96 लाख 41 हजार 191 वोटर थे. लेकिन विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के बाद अब मतदाताओं की संख्या बढकर 9 करोड 13 लाख 42 हजार 396 हो गई है. राज्य में फिलहाल पुरुष मतदाता 4 करोड 36 लाख 21 हजार 20 है. वहीं तृतीयपंथी वोटर 3 हजार 520 है.
प्रदेश में नए बने वोटर
पुरुष मतदाता – 12 लाख 12 हजार 325
महिला मतदाता – 11 लाख 21 हजार 534
तृतीयपंथी मतदाता – 994
कल नएमतदाता- 23 लाख 34 हजार 843

राज्य में कुल मतदाता
पुरुष मतदाता- 4 करोड 77 लाख,17 हजार 823
महिला मतदाता – 4 करोड 36 लाख 21 हजार 20
तृतीयपंथी मतदाता- 3 हजार 520
कुल मतदतात- 9करोड 13 लाख 42 हजार 363

Related Articles

Back to top button