महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब अहमदनगर का हुआ नामांतर, पुण्यश्लोक अहिल्या नगर मिला नाम

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ निर्णय, मुंबई में भी कई स्टेशनों के नाम बदले

* आचार संहिता से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले हुए
मुंबई/दि.13– आगामी लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. महाराष्ट्र में एक और जिले का नाम बदलने का फैसला किया गया है. जिसके तहत अहमदनगर जिला का नाम अब बदलकर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर करने का फैसला किया गया है. अहमदनगर का नाम बदले जाने की मांग विगत लंबे समय से लगभग सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही थी. इसके साथ ही पुणे जिले की वेल्हे तहसील को छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रहने वाले राजगड किले का नाम देते हुए राजगड तहसील के तौर पर मान्यता दी गई है. इसके अलावा मुंबई में ब्रिटीशकालीन नाम रहने वाले उपनगरीय रेल्वे स्टेशनों का भी नामांतरण करते हुए उन्हें नये नाम देने को मंजूरी दी गई है. ज्ञात रहे कि, इससे पहले औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव रखा गया था.
राज्य मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है, जो ब्रिटिश काल के नाम थे. साथ ही कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी मंजूरी दे दी है. वहीं, काफी दिनों से धरने पर बैठे आशा वर्कर्स को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. उनके मासिक वेतन में 5,000 रुपये की वृद्धि की गई है.

* महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी
वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में राज्य के बजट में पहले ही किया जा चुका था.

* कैबिनेट में इन फैसलों पर लगाई मुहर
– अहमदनगर शहर का नाम बदलकर ’पुण्यश्लोक अहिल्या देवी नगर’ करने को मंजूरी.
– मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अद्यतन मराठी भाषा नीति की घोषणा की गई.
– पुलिस अधिकारियों के वेतन में पर्याप्त वृद्धि, अब 15 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा.
– केंद्र की मदद से छोटे शहरों में अग्निशमन सेवा को मजबूत करना, 153 करोड़ स्वीकृत.
– महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रीनगर के पास गेस्ट हाउस बनाया जाएगा. ढाई एकड़ का प्लॉट खरीदने की मंजूरी.
– कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए विश्व बैंक का वित्तपोषण, 3200 करोड़ का प्रोजेक्ट.
– पूंजी निवेश हेतु विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 50 वर्ष का ब्याज मुक्त ऋण.
– राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
– महानंद परियोजना की स्थिति सुधारेंगे.
– मंगलवेढ़ा उपसा सिंचाई योजना को मंजूरी, 35 गांवों को फायदा होगा.
– मुर्तिजापुर में वडगांव भंडारण टैंक की मरम्मत करना, 125 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.
– शुभमंगल सामूहिक विवाह योजना में सब्सिडी में बढ़ोतरी, अब संस्थाओं को 25 हजार रुपये का अनुदान.
– मानसेवी चिकित्सा शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाया गया.
– आईटीआई से संविदा कला निदेशकों को नियमित सरकारी सेवा में भर्ती किया जाएगा.
– कृषि चैनलों को सोलराइज करने के लिए -खखइ बैंक से 9020 करोड़ रुपये लिए जाएंगे.
– किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली वितरण प्रणाली को सशक्त बनाना, 11 हजार 585 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर.
– पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का एकीकरण कर पुनर्गठन किया गया है, प्रशासन में सुधार होगा.
– पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम राजगढ़ करने को मंजूरी.
– म्हासला तालुका में सरकारी यूनानी कॉलेज और अस्पताल शुरू किया जाएगा, यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना.
– आशा स्वयंसेवक के वेतन में पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी.
– मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश काल के नाम बदल दिए जाएंगे.
– मुंबई उपनगरों में यातायात अधिक खुला रहेगा, उत्तान से विरार सी ब्रिज मार्ग को मंजूरी.
– मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 23 हजार किमी सड़कें बनेंगी, इस वर्ष दस हजार किमी सड़कें बनेगी.
– अधिभोग मूल्य की मात्रा कम हो जाएगी.
– महाराष्ट्र अकादमी और गोवा वकील परिषद के लिए कलवा में सरकारी भूमि.
– जालना खामगांव नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन, 2453 करोड़ की स्वीकृति.
– पशुपालन आयुक्त को दूध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच करने का अधिकार.

* मुंबई के इन रेल्वे स्टेशनों के बदले नाम
मौजूदा नाम           नया नाम
करी रोड                 लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड             डोंगरी
मरीन लाईन्स            मुंबादेवी
चर्णी रोड                 गिरगांव
कॉटन ग्रीन             कालाचौकी
डॉकयार्ड                 माझगांव
किंग्स सर्कल       तिर्थनकर पार्श्वनाथ
मुंबई सेंट्रल     नाना जगन्नाथ शंकरसेठ स्टेशन

Related Articles

Back to top button