अब विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाएंगी
कुलपतियों के साथ बैठक के बाद बोले मंत्री सामंत
मुंबई/दि.२३ – प्रदेश में विश्वविद्यालयों की सभी कक्षाओं की सेमिस्ट र परीक्षाएं ऑनलाइन ही होगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही. सामंत ने कहा कि राज्य में अधिकांश विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है.
नागपुर विश्वविद्यालय मेंं भी 99 प्रतिशत ऑनलाइन परीक्षाएं हुई हैं. अपवादात्मक परिस्थितियों में कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही थी. लेकिन राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अब सख्त पाबंदियां लागू की गई है. ऐसे में अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.
सामंत ने कहा कि उच्च व तकनीकी विभाग को अत्यावश्यक सेवाओं की सूची में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की जाएगी ताकि ऑनलाइन परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने का काम सुचारु रुप से किया जा सकेगा.
-
विद्यार्थियों को महाविद्यालय में टीका लगाने योजना
सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के छात्रों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है. जिससे विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ही टीका लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.