मुंबई/दि.5- कोविड संक्रमण का खतरा कम हो जाने के चलते अब राज्य में सभी शालाएं, मंदिर, नाट्यगृह व टॉकीज आदि पूरी तरह से खुल गये है. किंतु अब भी कोचिंग क्लासेस को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में समूचे राज्य में अब भी कोचिंग क्लासेस बंद है. अत: जिस तरह अक्तूबर माह से ग्रामीण क्षेत्र में 5 वीं से 12 वीं व शहरी क्षेत्र में 8 वीं से 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है. उसी तरह निजी कोचिंग क्लासेस को भी खुलने की अनुमति दी जाये. इस आशय की मांग कोचिंग क्लासेस संचालकों के विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य सरकार से की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, कोचिंग क्लासेस का व्यवसाय स्कूल व कॉलेज के समानांतर शिक्षा व्यवस्था है. किंतु शायद सरकार इस बात को भूल गई है. सरकार को चाहिए कि, जिस तरह सभी नियमों का पालन करते हुए शालाओं को शुरू करने की अनुमति दी गई है. उसी तरह कोचिंग क्लासेस शुरू करने की भी अनुमति दी जाये. जिसके लिए या तो अध्यादेश जारी किया जाये, या फिर सरकारी निर्णय में कोचिंग क्लासेस का भी उल्लेख किया जाये.