अमरावतीमहाराष्ट्र

मंगरूल दस्तगीर में अब हर गुरुवार को लगेगा पशु बाजार

पूर्व विधायक जगताप के हाथों शुभारंभ

धामणगांव रेलवे/दि.23-धामणगांव कृषि उपज बाजार समिति, धामणगांव रेलवे अंतर्गत उप-बाजार क्षेत्र मंगरुल दस्तगीर में गुरुवार 22 फरवरी को पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों पशु बाजार का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष बाजार समिति सभापति कविता गावंडे उपस्थित थी. कार्यक्रम की प्रस्तावना मंगरूल दस्तगीर सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष तथा कृषि उपज बाजार समिति के संचालक रवि भुतडा ने रखी. इस समय मंच पर जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, पूर्व जिला परिषद सभापति सुरेश निमकर, उपसभापति मंगेश बोबडे, मंगरुल दस्तगीर के सरपंच सतीश हजारे, उपसरपंच गिरीश सुरोसे, पंचायत समिति सदस्य माधुरी दुधे, डॉ. प्रमोद रोधे, विपिन ठाकरे, चंदा निस्ताने, संगीता गाडे, संदीप दावेदार, दिनेश जगताप, भाऊराव बामनोट, मुकुंद माहोरे, विलास भिल उपस्थित थे. बाजार समिति सभापति कविता श्रीकांत गावंडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंगरुल दस्तगीर के सरपंच सतीश हजारे और ग्रामीणों ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि मंगरुल दस्तगीर में मवेशी बाजार लगाया जाए. इसमें संचालक रवि भुतडा के साथ-साथ श्री विपिन ठाकरे, विलास भिल की भी बड़ी हिस्सेदारी है. हम सबके नेता प्रा. वीरेंद्र जगताप द्वारा पशु बाजार का शुभारंभ होने पर बेहद खुशी हो रही है. मंगरुल दस्तगीर निवासियों की मांग पूरी करने पर गर्व महसूस हो रहा है. मंगरूल दस्तगीर में अब हर गुरुवार को पशु बाजार लगेगा.
कार्यक्रम दौरान प्रा.वीरेंद्र जगताप ने कहा कि, आज किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है. किसानों के लिए पशुओं की देखभाल करना कितना मुश्किल है. उन्होंने सरकार की नीति पर भी अपनी तीखी भावनाएं व्यक्त की. साथही किसानों के सुख-दुख में सदैव साथ रहूंगा, ऐसा कहा. इस समय प्रशांत सबाने, अविनाश इंगले, रमेशराव शेंडे, यशवन्त बोरकर, गुरुदास ढाकुलकर, संजय निमकर सहित मंगरूल दस्तगीर एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बाजार समिति के सचिव प्रवीण वानखड़े ने किया. आभार संचालिका चंदा निस्ताने ने माना.

Related Articles

Back to top button