अब कोरोना मरीजों की सिटीस्कैन की जांच दर होगी तय
निजी अस्पतालों में ज्यादा रुपए वसूलने की शिकायत पर राज्य सरकार ने किया समिति का गठन
मुंबई/दि.१६ – अब कोरोना मरीजों की सिटीस्कैन जांच की दर सरकार द्वारा तय होगी. राज्य के निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से फीस के रुप में मनमाने रुपए वसूले जा रहे थे. जिसमें मरीजों की शिकायत पर राज्य सरकार द्वारा जंाच दर तय करने के लिए समिति का गठन किया गया. यह समिति अब निजी अस्पतालों की दर निश्चित करेगी. कार्यकारी अधिकारी सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है.
यह समिति कोरोना और गैरकोरोना मरीजों की निजी अस्पतालों में सिटीस्कैन जांच कराने के लिए अधिकतम दर तय करेगी. मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन आदेश जारी किया गया है. इस समिति को राज्य के निजी अस्पतालों और सिटी स्कैन जांच केंद्रो से दर के संबंध में चर्चा कर सात दिनों में अधिकतम दर निश्चित कर सरकार को रिपोर्ट सौंपनी होगी.
समिति के सदस्य के रुप में मुंबई के एलटी मेडिकल कॉलेज एंड सायन अस्पताल की रेडियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. अनघा जोशी व सर जे.जे. अस्पताल के डीन को शामिल किया गया है. जबकि स्वास्थ्य सेवा आयुक्तलय के निदेशक समिति के सदस्य सचिव होगें. राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्य सात दिनों में निजी अस्पतालों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगें. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
१० हजार तक वसूला जा रहा शुल्क
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेश टोपे ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का पता लगाने के लिए सिटीस्कैन जांच काफी महत्वपूर्ण है. निजी अस्पतालों में सिटीस्कैन के १० हजार रुपए तक मरीजों से फीस के रुप में वसूले जा रहे है. इस प्रकार की शिकायते सरकार को प्राप्त हुई है. राज्य में सामान्य नागरिकों को राहत देने व उन्हें उचित दाम में निजी अस्पतालों में सिटीस्कैन की जांच उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दर तय करने के लिए समिति का गठन किया गया है.