महाराष्ट्र

‘नीट’ हेतु अब जाति प्रमाणपत्रों को लेकर संभ्रम

मुंबई /दि. 11– इस वर्ष नीट परीक्षा हेतु आवेदन करते समय नेशनल स्टेटींग एजेंसी ने अन्य पिछडा वर्गीय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रुप से पिछडे प्रवर्ग के विद्यार्थियों हेतु जाति का केंद्रीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक किया है. जिस विद्यार्थी के पास यह प्रमाणपत्र नहीं होगा उन्हें संबंधित विभाग के पास आवेदन करते हुए उस आवेदन की रसीद को प्रस्तुत करना होगा. परंतु केंद्रीय प्रमाणपत्र की मुदत केवल एक वर्ष की रहने के चलते सभी विद्यार्थियों को केंद्रीय कोटे से प्रवेश के समय दुबारा केंद्रीय प्रमाणपत्र हासिक करना होगा. जिसके चलते अभिभावकों व विद्यार्थियों में संभ्रम का माहौल है.
बता दे कि, इस समय नीट की परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. जिसकी अंतिम मुदत 11 मार्च तक है. इस दौरान निकाले जानेवाले केंद्रीय जाति प्रमाणपत्र की मुदत 31 मार्च 2025 तक यही रहेगी. ऐसे में केंद्रीय कोटे से मेडीकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते समय 1 अप्रैल 2025 के बाद का केंद्रीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा यानी दो माह के भीतर जाति के केंद्रीय प्रमाणपत्र हेतु दो बार आवेदन करने की नौबत आएगी.

Back to top button