महाराष्ट्र
अब कुत्ते-बिल्ली को लेकर भी जातिय तनाव पैदा करना है क्या?
मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने पूछा सवाल

छत्रपति संभाजी नगर/दि.29 – लोगों को जाति-धर्म के नाम पर आपस में लडाने के साथ ही अब कुत्ते और बिल्ली को लेकर भी राज्य में जातिय तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी प्रतिक्रिया मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे को लेकर संभाजी राजे छत्रपति को अकेले नहीं पडने दिया जाएगा.
इसके अलावा मनोज जरांगे पाटिल ने मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में पुलिस को भी सहआरोपी बनाए जाने की मांग उठाई है. साथ ही कहा है कि, संतोष देशमुख हत्याकांड घटित होने के बाद शुरुआती दौर में जिन पुलिस कर्मियों ने टालमटोल करने का प्रयास किया था और जिन अधिकारियों ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया था उन सभी के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जानी चाहिए.