अब गणेश मंडलों को पांच साल में केवल एक बार ही निकालनी पडेगी अनुमति
सीएम शिंदे ने की घोषणा
पुणे/दि.4– राज्य में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न तरह की अनुमतियां प्राप्त करनी पडती है. किंतु अब पांच साल में केवल एक बार ही यह अनुमतियां प्राप्त करनी पडेगी. साथ ही अनुमतियां प्रदान करने हेतु एक खिडकी योजना को अमल में लाया जायेगा. इस आशय की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गत रोज पुणे में की.
गत रोज पुणे पुलिस आयुक्तालय में गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के लिए महानगर पालिका द्वारा लिये जानेवाले मंडप शुल्क को भी माफ कर दिया गया है. ऐसे में मंडप शुल्क को माफ करने तथा विद्युत मीटर को अनुमति देने के संदर्भ में जिलाधीश कार्यालय द्वारा गणेश मंडलों के साथ सहयोग किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने गणेशोत्सव मंडलों तथा भाविक श्रध्दालुओं को जल्लोश करने हेतु दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम पांच दिनों के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीर बजाने की अनुमति दिये जाने की बात भी कही और यह भी कहा कि, विसर्जन जुलुस वाले दिन सुबह 6 बजे के बाद गणेशोत्सव मंडलों को पारंपारिक वाद्य बजाने की अनुमति दी जाये और इसे लेकर पुलिस महकमे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाये.