महाराष्ट्र

अब सरकारी कर्मचारी निजी अस्पताल में करा सकेंगे म्यूकर माइसकोसिस का इलाज

मुंबई / दि. 6- प्रदेश के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अब म्यूकर माइकोसिस बीमारी का इलाज निजी अस्पतालों में करा सकेंगे. उपचार के खर्च की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी. प्रदेश सरकार ने आकस्मिक बीमारी की सूची में नई बीमारी के रूप में म्यूकर माइकोसिस को शामिल किया है. गुरूवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है.
गौरतलब है कि सरकार द्बारा अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को आकस्मिक बीमारी पर निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर खर्च की प्रतिपूर्ति दी जाती है. इसके लिए सरकार की ओर से आकस्मिक तथा गंभीर बीमारियों की सूची प्रकाशित की गई है. साल 2020 में आकस्मिक बीमारियों की सूची में कोरोना शामिल किया गया था. अब सरकार ने म्यूकर मायकोसिस को भी सूची में शामिल कर लिया है. इससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों और उनके परिजन तत्काल जरूरत पडने पर निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. कोरोना संकट के दौरान म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या काफी बढ गई थी.

Back to top button