अब रात के समय रेलगाडियों में रहेंगे बंदूकधारी पुलिस
-
लूटपाट रोकने के साथ ही यात्री सुरक्षा पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
-
लोहमार्ग व रेलवे सुरक्षा बल चलायेंगे संयुक्त अभियान
मुंबई/दि.5 – चलती रेल गाडियों में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही रेलयात्रियों के सुरक्षा की दृष्टि से अब रात के समय सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेेंजर रेलगाडियों में लोहमार्ग पुलिस व आरपीएफ के बंदूकधारी जवानों द्वारा गश्त लगाये जाने का अभियान शुरू किया जायेगा.
बता देें कि, विगत दिनों सोलापुर विभाग के बोरोटी-नागनसूर स्टेशन परिसर में चलती रेलगाडी में लूटपाट की घटना हुई थी. ऐसे में मध्यरेल विभाग द्वारा भविष्य में ऐसी घटनाओें की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु रात के समय चलनेवाली सभी रेलगाडियों में बंंदूकधारी जवानों की गश्त शुरू करने का निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि, दो वर्ष पहले भी रेलगाडियों में बंदूकधारी जवानों की तैनाती की गई थी. पश्चात ऐसी घटनाओं में कमी आने की वजह से तथा इसी दौरान कोविड संक्रमण शुरू होने की वजह से इस अभियान को बंद कर दिया गया था. वहीं अब बोरोटी के पास घटी घटना के बाद दुबारा इस अभियान को शुरू किया गया है. रात के समय गश्त लगानेवाले रेल्वे पुलिस के जवान रेलगाडियों में संदेहित यात्रियोें पर नजर रखने के साथ ही खतरा रहनेवाले क्षेत्रोें में ट्रेन के सभी खिडकी व दरवाजे बंद करवाते हुए महिला यात्रियों को अपने जेवरात सुरक्षित रखने के संदर्भ में निर्देश देेंगे. इसके अलावा अवैध तरीके से खाद्य पदार्थ की बिक्री करनेवाले बिक्रेताओें के साथ ही बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों पर कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही किसी भी क्रॉसिंग अथवा सिग्नल पर रेलगाडी के रूकने पर गश्त पर तैनात बंदूकधारी जवान तुरंत ही रेलगाडी के नीचे उतरकर आसपास के परिसर पर नजर रखेंगे और लगातार सीटी बजाते हुए टॉर्चलाईट की रोशनी कर एक-दूसरे के साथ संपर्क करेंगे. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेलगाडी के दरवाजोें व खिडकियों को बंद करवा दिया जायेगा.