महाराष्ट्र

अब शुरू होगा घर-घर टीकाकरण

 1 अगस्त से मुंबई से होगी शुरूआत

  • बीमार, वयोवृध्द एवं दिव्यांगों के लिए व्यवस्था

मुंबई/दि.20 – बीमार रहने की वजह से बिस्तर पर पडे व घर से बाहर निकलने में असमर्थ रहनेवाले बुजुर्ग नागरिकों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उनके घर जाकर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. इसके तहत आगामी 1 अगस्त से मुंबई से घर-घर टीकाकरण अभियान का प्रारंभ होगा. इस आशय की जानकारी मुंबई महानगर पालिका द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, घर पहुंच टीकाकरण अभियान के मसले को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा पहले से काफी आग्रही भूमिका अपनायी गई थी और इस बारे में मुंबई मनपा व राज्य सरकार को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये थे. जिसके अनुसार पालिका द्वारा अपनी तैयारी शुरू की गई है. मुंबई मनपा की ओर से बताया गया कि, घर-घर टीकाकरण अभियान के पायलट प्रोजेक्ट को मुंबई से शुरू करने हेतु सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म एवं अखबारों के जरिये जानकारी प्रसारित की गई. जिसके ऐवज में मुंबई निवासी 3 हजार 505 लोगों द्वारा प्रतिसाद दिया गया. जिसे देखते हुए इस उपक्रम को मुंबई से शुरू किया जायेगा. मुंबई मनपा द्वारा लिये गये फैसले की हाईकोर्ट द्वारा प्रशंसा की गई है.

 

Rajesh-Tope-amravati-mandal

  •  ट्रेकिंग, टेस्टिंग व वैक्सीन के चलते अब स्थिति नियंत्रित

वहीं इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य में विगत 15 दिनों से रोजाना 9 हजार के आसपास कोविड पॉजीटीव पाये जा रहे है. ऐसे में ट्रेकिंग, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन की वजह से राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रित हो गई है. साथ ही हम इसे धीरे-धीरे और अधिक कम करने हेतु काम कर रहे है.

Related Articles

Back to top button