महाराष्ट्र

अब राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज व कार्यालयों में गूंजेंगा ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’

मनसे नेता अमित ठाकरे ने सीएम शिंदे के समक्ष उठाई मांग

मुंबई/दि.26– ‘जय जय महाराष्ट्र माझा, गर्जा महाराष्ट्र माझा’ इस गीत को राज्य सरकार द्वारा राज्यगीत का दर्जा दिया गया है. जिसे लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है. जिसके मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों व महाविद्यालयों सहित सरकारी कार्यालयों में रोजाना सुबह इस राज्यगीत को बजाये जाने हेतु सरकारी आदेश जारी किये जाने की मांग मनसे नेता अमित ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजे गए पत्र में की है.

इस पत्र में कहा गया है कि, दिवंगत गीतकार राजा बढे द्वारा रचित व दिवंगत शाहीर कृष्णराव साबले द्वारा गाये गये इस गीत को 1 फरवरी 2023 को महाराष्ट्र के राज्यगीत का दर्जा दिया गया. जिसके उपरान्त राज्य के प्रत्येक सरकारी आस्थापनाओं में रोजाना राज्यगीत का गायन होना अथवा उसे ध्वनिमुद्रीत स्वरुप में बजाया जाना अपेक्षित है. इस हेतु हमारा आग्रह है कि, सरकारी आदेश जारी किया गया. साथ ही इस पत्र में यह अपेक्षा भी व्यक्त की गई है कि, कल 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस है. इस अवसर पर यह सरकारी आदेश जारी होता है, तो यह सभी के लिए आनंददायी बात रहेगी.

Related Articles

Back to top button