पुणे-दि.27 डॉक्टर के पास जाते समय पहले के मेडिकल रिकॉर्ड की फाइल साथ में लेकर जाना पड़ता है. लेकिन अब आपकी वैद्यकीय रिपोर्ट, टेस्ट, किया गया उपचार आदि संपूर्ण जानकारी डिजिटल स्वरुप में जमा की जाएगी. अब एक क्लिक पर स्वयं को या आपके द्वारा दी गई सहमति दिये जाने वाले डॉक्टर को उपलब्ध होगी.
केंद्र शासन ने डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत हाल ही में आभा हेल्थ कार्ड लाँच किया है. जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ पहचान देना है. भारत सरकार ने आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य विभाग कार्ड नामक डिजिटल हेल्थ आयडी कार्ड लॉन्च किया है. सभी नागरिक यह आभा कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं. कार्ड पंजीयन व उसे निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. इसे स्मार्ट फोन अथवा संगणक से भी निकाला जा सकता है. साथ ही समीप के आधार कार्ड सेवा केंद्र पर भी उसे निकाला जा सकता है. ऐसी जानकारी डॉ. अंकिता डाखले ने दी है. वर्तमान में यह कार्ड प्राथमिक अवस्था में है. इसका विस्तार किया जा रहा है. राज्य के महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना के जरिए सभासद संख्या बढ़ाई जा रही है. मरीज को डॉक्टर के पास जाते समय यह कार्ड साथ में रखना आवश्यक है. डॉक्टर को संबंधित का वैद्यकीय रेकॉर्ड एक्सेस करने की अनुमति दिये जाने के बाद उन्हें यह सभी जानकारी मिलेगी. यह जानकारी पूरी तरह गोपनीय व सुरक्षित रखी जाएगी. मरीज के सभी रेकॉर्ड आभा पर अस्पताल ही अपडेट करेगा.
इस कार्ड पर मरीज का वैद्यकीय पंजीयन डिजिटल स्वरुप में होगा. उसे वह अस्पताल लेकर जाना पड़ेगा. इसमें मरीज को उपयुक्त साबित होने वाले पर्याय उपलब्ध कर दिये जाने वाले हैं.
– डॉ. गोविंद गिरासे, क्षेत्रीय व्यवस्थापक
एन.जे.पी.जे.ए.वाय., पुणे.