अब राज्यमंत्री बच्चू कडू ने भी दी दिल्ली घेरने की चेतावनी
मोदी सरकार को दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम
![Bacchu-Kadu-Modi-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/Bacchu-Kadu-Modi-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
मुंबई/दि.३०– केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि कानूनों के खिलाफ हजारोें किसान आक्रामक हो गये है तथा पंजाब व हरियाणा से हजारोें किसान दिल्ली की सीमा पर पहुंच गये है. जहां पर सुरक्षा दलों ने उन्हें रोक रखा है और किसानों व पुलिस के बीच कई बार झडप भी हो चुकी है. जिसके चलते किसानों की भीड को तीतर-बितर करने हेतु पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया जा रहा है. जिसे लेकर विपक्ष द्वारा मोदी सरकार की जमकर आलोचन की जा रही है. इसी पार्श्वभुमि पर महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू कडू ने मोदी सरकार को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि, केंद्र सरकारने सभी किसानों को सम्मानपूर्ण ढंग से दिल्ली आने देना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए. यदि तीन दिन में इस आंदोलन का समाधान नहीं निकलता है, तो इस आंदोलन का समर्थन करने हेतु वे स्वयं महाराष्ट्र के हजारोें किसानोें के साथ दुपहिया रैली निकालते हुए दिल्ली पहुचेंगे और वहां पर डेरा आंदोलन करेंगे.