अब मुंबई पुलिस कसेगी दाउद गैंग की नकेल
डेप्युटी सीएम फडणवीस ने जारी किये आदेश
मुंबई/दि.13- ‘डी-गैंग’ के रूप में कुख्यात माफिया सरगना दाउद इब्राहीम की टोली द्वारा विगत 20 वर्षों से मुंबई में अपनी गतिविधियां काफी कम कर दी गई थी, लेकिन अब यह गैंग एक बार फिर सक्रिय होकर हरकत में आ रहा है. जिसके खिलाफ कठोर भूमिका अपनाये जाने की बात राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर दोहरायी है.
मुंबई में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को दाउद गैंग से संबंधित लोगोें की सूची बनाने का आदेश दिया है और अगर कहीं पर भी कोई अनुचित घटना घटित होती है, तो दाउद गैंग को छोडा नहीं जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, करीब दो-तीन माह पूर्व ही एनआईए ने दाउद इब्राहीम से संबंधित 29 ठिकानोें पर छापेमारी की थी. जिसके तहत मुंबई के बोरीवली, सांताक्रूझ, भेंडी बाजार, नागपाडा व मुंब्रा परिसर में छापे मारे गये थे. जानकारी मिली है कि, दाउद गैंग द्वारा इस समय मुंबई में ड्रग्ज और टेरर फंडींग के लिए प्रयास किये जा रहे है. साथ ही रियल ईस्टेट व मनी लॉन्ड्रींग के जरिये दाउद गैंग को फंडींग हो रही है.