महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब तीन वर्ष नहीं, बल्कि चार वर्ष का होगा पदवी पाठ्यक्रम

माशेलकर समिती की रिपोर्ट हुई कैबिनेट के सामने पेश

मुंबई/दि.29– पदवी पाठ्यक्रमों में पढनेवाले विद्यार्थियों के लिए इस समय एक बडी व महत्वपूर्ण खबर है. जिसके अनुसार पदवी पाठ्यक्रम की अवधि अब तीन वर्ष की बजाय चार वर्ष हो जायेगी. पाठ्यक्रम की कालावधि को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिती की रिपोर्ट कैबिनेट की बैठक में पेश की गई है तथा माशेलकर समिती की सिफारिशों के चलते सीएम उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में सरकार द्वारा एक समिती स्थापित की गई है और इस समिती द्वारा रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार पदवी पाठ्यक्रमों की अवधि को तीन वर्ष से बढाकर चार वर्ष करने के संदर्भ में आवश्यक नियोजन किया जायेगा.
इसके साथ ही माशेलकर समिती ने अपनी रिपोर्ट में 50 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षा संस्थाओं को विद्यापीठ का दर्जा देने, विद्यापीठ की आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेतपत्रिका जारी करने, रिक्त पडे शैक्षणिक पदों पर तत्काल नियुक्ती करने, कक्षा 10 वीं के बाद तांत्रिक पाठ्यक्रम पुर्ण करनेवाले विद्यार्थियों को अभियांत्रिकी पदवी देणे, विदेशी विद्यापीठों को राज्य में शैक्षणिक कार्य करने हेतु आवश्यक कानूनी प्रावधान करने तथा डिजीटल शिक्षा हेतु 3 हजार करोड रूपयों का प्रावधान करने की सिफारिश की है.

Related Articles

Back to top button