अब सिर्फ नोट पर गांधी जी की जगह फोटो आना बाकी है
वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी के फोटो को लेकर NCP का तंज
मुंबई /दि.६ – कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने उन राज्यों से पेट्रोल पंप में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो लगी हुई होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया था जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद अब वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) पर भी ये फोटो हटाने का निर्देश दिया गया है. इस विषय पर बोलते हुए शरद पवार की पार्टी एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “प्रधानमंत्री मोदी जी तस्वीर छपाने की दौड़ में इतने आगे निकल गए है की सारे पेट्रोल पंप में, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट पर मोदी जी की तस्वीर है जहाँ देखें मोदी जी की तस्वीर नजर आती है.” ‘नोटों पर भी लगाएंगे अपनी तस्वीर’ कुछ इसी तरह की बातें नवाब मलिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भी दोहराई हैं. उन्होंने कहा, “खादी के कैलेंडर पर भी गांधी जी की जगह अपनी तस्वीर छपा दी अब वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर भी मोदी जी अपनी तस्वीर लगा रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमे लगता है नोटों से गांधीजी की तस्वीर हटा के मोदीजी स्वयं अपनी तस्वीर लगाएंगे.” दरअसल पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बुखार बढ़ता जा रहा है. खास कर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. ऐसे में वहां वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो लगी हुई है. जिस पर एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक ने टिप्पणी की है.