अब रेलवे की टिकटों पर भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’

नागपुर/दि.19– पहलगाम मेें हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के रुप में जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. ऐसे में भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान करने के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के संदेश को देशभर में पहुंचाने हेतु अब भारतीय रेलवे ने एक राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत रेलवे की टिकटों पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रतिक चिन्ह प्रकाशित करने के साथ ही एक संदेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छायाचित्र भी प्रकाशित किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्रीय गर्व का मुद्दा है और हमें हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा गर्व भी है. जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा किया. ऐसे में पूरा देश भारतीय सेना की वीरता का उत्सव मना रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी टिकटों पर ऑपरेशन सिंदूर को दर्शानेवाला तिरंगा प्रकाशित करने का निर्णय लिया है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम की विपक्ष की ओर से जबरदस्त आलोचना की जा रही है. जिसके तहत आरोप लगाया जा रहा है कि, बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा रेलवे टिकटों के जरिए अपना प्रचार किया जा रहा है और मोदी सरकार द्वारा सेना के शौर्य को भी किसी उत्पाद की तरह बेचते हुए इसका प्रयोग चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध एवं सैनिकों की शहादत को चुनावी फायदे के लिए किसी अवसर की तरह भुनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Back to top button