महाराष्ट्र

अब अनाथ बच्चों को भी मिलेगा राशनकार्ड का लाभ

 राज्यमंत्री बच्चु कडू ने लगायी ऐतिहासिक फैसले पर मुहर

मुंबई/दि.1 – राज्य में अनाथ बच्चों को राशनकार्ड तथा अंत्योदय योजना का सीधा लाभ देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर महिला व बालविकास विभाग के राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू द्वारा मुहर लगायी गयी.
बता देें कि, 21 अक्तूबर 2020 को बच्चु कडू की अध्यक्षता में राज्य के अनाथ बच्चों के प्रलंबित मसलोें को लेकर मंत्रालय में बैठक हुई थी. जिसमें विभिन्न विभागोें के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में अनाथ बच्चों के प्रतिनिधि के तौर पर नारायण इंगले, सुलक्षणा अहिर, अर्जून चावला तथा प्रहार पार्टी के प्रवक्ता कमलाकर पवार उपस्थित थे. इस बैठक में अनाथों के कल्याण हेतु कुल 22 फैसले लिये गये थे. जिन पर तत्काल अमल के निर्देश राज्यमंत्री बच्चु कडू ने सभी संबंधित अधिकारियोें को दिये थे. पश्चात 4 जनवरी 2021 को इस संदर्भ में महिला व बालविकास विभाग द्वारा सरकारी आदेश जारी किया गया और 3 फरवरी 2021 को महिला व बालविकास विभाग ने शासन निर्णय निर्गमित किया. इसके साथ ही अन्य प्रलंबित निर्णयों को लेकर भी शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू है.

Related Articles

Back to top button