महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब हमारी सहनशीलता हो रही खत्म

एसटी कर्मियों की हडताल पर बोले डीसीएम अजीत पवार

मुुुंबई/दि.17- राज्य में विगत डेढ माह से एसटी कर्मचारियों की हडताल चल रही है. राज्य सरकार द्वारा वेतनवृध्दि दिये जाने तथा बार-बार आवाहन किये जाने के बाद भी एसटी कर्मचारी अपनी मांग और हडताल पर अडे हुए है. जिसे लेकर अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि, मामला कुछ अधिक लंबा होता जा रहा है और अब सरकार की सहनशीलता धीरे-धीरे खत्म हो रही है.
उन्होंने एसटी कर्मचारियों से काम पर लौट आने का आवाहन करते हुए कहा कि, कोविड संक्रमण काल के बाद अब जैसे-तैसे स्कुल व कॉलेज शुरू हुए है और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों सहित नागरिकों हेतु आवाजाही के लिए रापनि की सरकारी बस सेवा ही सबसे महत्वपूर्ण साधन है. किंतु इन तमाम बातों की अनदेखी करते हुए एसटी कर्मचारी अपनी जिद पर अडे हुए है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह एसटी कर्मचारी हमारे अपने है, उसी तरह एसटी बसों में यात्रा करनेवाले आम नागरिक भी हमारे अपने ही है. यह बात हडताल पर अडे एसटी कर्मचारियों ने भी ध्यान में रखनी चाहिए और अपनी जिद को छोड देना चाहिए. अन्यथा राज्य सरकार को भी आम जनता के हितों को देखते हुए कडी कार्रवाई करनी पडेगी. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने रापनि कर्मियों से सोमवार तक काम पर लौट आने हेतु कहा था और इसके बाद कडी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. लेकिन इसके बाद भी स्थिति में कोई विशेष फर्क नहीं पडा और केवल इक्का-दुक्का कर्मचारी ही काम पर लौटे. वहीं बडी संख्या में एसटी कर्मचारी अब भी हडताल पर है. जिनमें वाहकों व चालकों की संख्या सबसे अधिक है. जिसके चलते सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद भी अब तक रापनि की सरकारी बस सेवा बहाल नहीं हुई है. ऐसे में अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पहली बार इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, अब धीरे-धीरे सरकार की सहनशीलता खत्म हो रही है.

Related Articles

Back to top button