अमरावतीमहाराष्ट्र

अब प्रलंबित शिकायतों का निपटारा केवल एक दिन में

शहर पुलिस ने शुरु किया उपक्रम

* तीन दिन पुलिस आयुक्तालय में चलेगा आयोजन
अमरावती /दि. 8– कई बार छोटी-मोटी बातों को लेकर या संपत्ति के संदर्भ में हुए विवादों की शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज कराई जाती है. जहां पर ऐसी शिकायते कई-कई माह तक निपटारे के बिना ही प्रलंबित पडी रहती है. जिसके चलते ऐसी प्रलंबित शिकायतों का एक ही दिन में निपटारा करने का अनूठा उपक्रम अमरावती शहर पुलिस द्वारा अगले सप्ताह 13 से 17 जनवरी के दौरान चलाया जाएगा. ऐसी प्रलंबित शिकायतों का निपटारा होने के चलते नागरिकों को समय पर न्याय मिलेगा. साथ ही पुलिस व नागरिकों के समय की बचत भी होगी.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थाने है. जिनमें करीब 1200 शिकायते फिलहाल प्रलंबित पडी है. इसमें से कुछ शिकायते कुछ माह से कुछ शिकायते कुछ वर्षों से प्रलंबित है. ऐसे में इन प्रलंबित शिकायतों का योग्य निपटारा होना जरुरी है. ताकि, शिकायत करनेवाले शिकायतकर्ता को भी न्याय मिलने का समाधान हो. ज्ञात रहे कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत राजापेठ, गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा ऐसे तीन एसीपी विभाग है. जिसमें से राजापेठ एसीपी विभाग अंतर्गत राजापेठ, कोतवाली, खोलापुरी गेट व भातकुली, फ्रेजरपुरा एसीपी विभाग अंतर्गत फ्रेजरपुरा, बडनेरा व नांदगांव पेठ तथा गाडगे नगर एसीपी विभाग अंतर्गत गाडगे नगर, नागपुरी गेट व वलगांव पुलिस थानों का समावेश होता है. अगले सप्ताह हर दिन एक एसीपी विभाग की प्रलंबित शिकायतों व आवेदनों को निपटारे हेतु सामने रखा जाएगा और शिकायतकर्ता व्यक्ति सहित जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज है उस व्यक्ति या व्यक्तियों को पुलिस द्वारा बुलाया जाएगा. साथ ही दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर चर्चा करते हुए शिकायत व समस्या का निपटारा करने के संदर्भ में प्रयास किए जाएंगे. यदि दोनों पक्षों का समाधान होता है तो उसी जगह पर मामले का निपटारा कर दिया जाएगा. अन्यथा समाधान नहीं होने पर फौजदारी से संबंधित मामलो में अपराध दर्ज किया जाएगा व दिवाणी मामलो में संबंधितो को अदालत जाने की सलाह दी जाएगी. इस तरह से तीन एसीपी विभाग अंतर्गत तीन दिनों के दौरान 1200 से अधिक प्रलंबित शिकायतों का निपटारा करने का प्रयास शहर पुलिस द्वारा किया जाएगा. जिसके जरिए पुलिस पर भी काम का बोज कम होगा व अन्य मामलो में काम करने हेतु समय दिया जा सकेगा.

* प्रत्येक थाने में प्रलंबित मामलो की संख्या होगी कम
प्रत्येक थाने में कम-अधिक प्रमाण में शिकायते व आवेदन प्रलंबित है. जिनका निपटारा होना आवश्यक है. यही वजह है कि, हम एक दिन के दौरान एक एसीपी विभाग के सभी पुलिस थानों में प्रलंबित शिकायतों व आवेदनों का निपटारा करनेवाले है. इस प्रक्रिया के चलते शिकायतकर्ता को त्वरीत न्याय मिलेगा. साथ ही प्रलंबित मामलो की संख्या भी कम होगी.
– नवीनचंद्र रेड्डी, शहर पुलिस आयुक्त.

Back to top button