अब गोल्ड मेडल जीतनेवाले खिलाडियों को मिलेंगे 50 लाख रूपये
क्रीडा मंत्री गिरीश महाजन ने की घोषणा
* पहले 12.50 लाख रूपये का मिलता था ईनाम
* नौकरी को लेकर अगले सप्ताह होगा निर्णय
मुंबई/दि.26- विभिन्न क्रीडा स्पर्धाओं में सुवर्ण पदक प्राप्त करनेवाले खिलाडियों को इससे पहले साढे 12 लाख रूपये की इनामी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती थी. जिसे अब बढाकर 50 लाख रूपये कर दिया गया है. साथ ही अन्य पदक व पुरस्कार प्राप्त करनेवाले खिलाडियों को दी जानेवाली ईनामी राशी में भी वृध्दि की जायेगी. साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी देने के संदर्भ में अगले सप्ताह होनेवाली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. इस आशय की घोषणा राज्य के वैद्यकीय शिक्षा एवं क्रीडा मंत्री गिरीश महाजन द्वारा की गई.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्रीडा मंत्री महाजन ने कहा कि, खेलोें को लेकर खिलाडियों का उत्साह बढे तथा अधिक से अधिक खिलाडी क्रीडा क्षेत्र में रूची दर्शाये, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.