महाराष्ट्र

आरसी बुक, लायसेंस पर अब क्यूआर कोड रक्तगुट भी

नाशिक/दि.5– स्मार्ट कार्ड वाहन लायसेंस व वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी बुक) छपाई के लिए नया करार किया गया. नया आरसी और लायसेंस चीप के ऐवज में क्यूआर कोड है. डिजीटल स्वरूप में वह उपलब्ध होगा. कार्ड पर अवयवदान सहित रक्तगुट की जानकारी भी दी गई है. अगस्त से सभी वाहन चालकों की नई आरसी बुक आ रही है. ऐसी जानकारी उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रशांत देशमुख ने दी.
नये रूप में स्मार्ट कार्ड पूर्ति का ठेका कर्नाटक की एमसीटी कार्ड अंड टेक्नॉलॉजी कंपनी को दिया गया है.वितरण शुरू है.
स्मार्ट कार्ड नीले रंग का है. कार्ड के अगली तरफ का नाम, पता, जन्मतारीख, अवयवदान सहित रक्तगुट की जानकारी है. पीछे की तरफ का क्यूआर कोड व कार्ड की अवधि सहित अन्य जानकारी है.

* कौन से आरसी बुक कहां तैयार होते है ?
-एमएच-01 से एमएच-17     (मुंबई)
– एमएच 18 से एमएच-34    (छत्रपति संभाजीनगर)
– एमएच 34 से एमएच 51     (नागपुर शहर )

Related Articles

Back to top button