अब फिर राशन दुकानों से मिलेगी साडी
आचार संहिता के चलते रुक गया था वितरण
मुंबई/दि.3 – लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवार की महिलाओं को राशन दुकानोंं के जरिए एक साडी नि:शुल्क देने की योजना शुरु की गई थी. जिसके तहत राशन दुकानों से नि:शुल्क साडियों का वितरण भी शुरु हो गया था. परंतु इसी दौरान लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के चलते साडी वितरण का काम बीच में ही रुक गया था. वहीं अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के खत्म होते ही राशन दुकानों के जरिए नि:शुल्क साडी वितरण करने का काम राज्य सरकार की ओर से लिया गया है. साथ ही इस संदर्भ में राज्य के सभी जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालयों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये है.
इस संदर्भ में आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले जिन महिलाओं को राशन दुकानों के जरिए नि:शुल्क साडियां मिल चुकी है, उन्हें इस बार होने वाले वितरण से अलग रखा जाएगा और विगत मार्च माह तक जिन महिलाओं को नि:शुल्क साडियां प्राप्त नहीं हुई थी, उन्हें अब नि:शुल्क साडियां वितरीत की जाएगी.