अन्य शहरमहाराष्ट्र

अब मैनेजमेंट कोटे के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति

उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल का विधानसभा में आश्वासन

मुंबई/ दि. 29- प्रवेश पात्रता फेरी (कॅप राउंड) के बाद व्यवस्थापन (मैनेजमेंट) कोटे से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियाेंं को अब तक केंद्र सरकार के कानून के कारण छात्रवृत्ति नहीं दी जाती थी. परंतु मुंबई उच्च न्यायालय ने व्यवस्थापन कोटे के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्णय लिया है. इस कारण केंद्र सरकार को इस फैसले से अवगत कराकर व्यवस्थापन कोटे के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने पर अमल किया जायेगा, ऐसा आश्वासन उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को विधानसभा में दिया.
अंधेरी के सरदार पटेल अभियांत्रिकी महाविद्यालय का प्रवेश शुल्क न भरनेवाले मागासवर्गीय विद्यार्थियों को पदवी लेने से रोका गया था. इस संदर्भ में भाजपा के आशीष शेलार और अन्य सदस्यों ने प्रश्न पूछा था. वर्षा गायकवाड, जयकुमार रावल, अनिल देशमुख आदि सदस्यों ने उप प्रश्न पूछे तब मंत्री पाटिल ने कहा कि कैप राउंड के बाद विद्यालय के व्यवस्थापन कोटे से प्रवेश लिए विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क निश्चित किया जाता है. वैसा उनसे स्टैम्प पेपर पर लिखकर लिया जाता है. इन विद्यार्थियों ने चार साल का शुल्क भरा नहीं था. 54 में से कुल 12 विद्यार्थी पिछडावर्गीय व ओबीसी है. लेकिन हाल ही में उच्च न्यायालय ने मैनेजमेंट कोटे के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति लागू करने के निर्देश दिए है. यह जानकारी केंद्र को सूचित की जायेगी और छात्रवृत्ति देने की कार्रवाई की जायेगी, ऐसा पटोले ने कहा.

Related Articles

Back to top button