मुंबई/दि.2 – प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने रविवार को कहा कि राज्य में नागरिकों को जमीन का सातबारा अब नए स्वरुप में ऑनलाइन मिल सकेगा. पुणे में थोरात ने कहा कि सातबारा कई साल से पुराने फॉर्मेट में दिया जाता रहा था. इस पुराने फॉर्मेट में काफी त्रुटियां थी. इसको दूर करते हुए सातबारा का नया स्वरुप तैयार किया गया है. अब लोगों को नए स्वरुप में सातबारा मिल सकेगा. थोरात ने कहा कि किसानों को बैंकों में कर्ज के लिए सातबारा नहीं देना पडेगा. बैंक संबंधित व्यक्ति का सातबारा खुद ऑनलाइन डाउनलोड करेगी. इसके लिए राज्य सरकार से बैंकों व्दारा करार किया जाएगा. थोरात ने कहा कि किसानों के अलग-अलग चार जगह पर खेत की जानकारी से संबंधित ई फेरफार भी अब डिजिटल उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा मिल्कियत प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध करने का फैसला किया गया है. इस बीच थोरात ने कहा कि घरों की खरीदी के लिए स्टाम्प ड्युटी में छूट देने की कोई योजना नहीं है.