महाराष्ट्र

अब शिवभोजन थाली मिलेगी पार्सल स्वरुप में

राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

मुंबई/दि.7 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर राज्य सरकार ने संपूर्ण राज्यभर में ब्रेक-दी-चेन अंतर्गत कडी पाबंदीयां लगा दी है. जिसकी वजह से राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने राज्य में शिवभोजन थाली राज्य की जनता को पार्सल स्वरुप में उपलब्ध करवाने के आदेश मंगलवार को जारी किए है. कोरोना काल में मजदूर, कामगार, किसान व सर्वसामान्य जनता को शिवभोजन थाली का बडा आधार था. राज्य सरकार द्बारा लगायी गई पाबंदियों के चलते सभी होटल, रेस्टारेंट में पार्सल सुविधा देने का आदेश जारी किया. जिसकी वजह से अब शिवभोजन केंद्रों पर भी शिवभोजन थाली पार्सल के रुप में उपलब्ध करवायी जाएगी ऐसा अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा.
सरकार द्बारा लागू किए गए सभी नियमों का पालन राज्य की जनता करे व प्रशासन को सहकार्य करे. कोरोना की पार्श्वभूमि पर लिए गए इस निर्णय में थाली की कीमत में बदल नहीं किया गया. थाली की कीमत अब भी 5 रुपए ही रखी गई है. मात्र 5 रुपए में सर्वसामान्य जनता को शिवभेाजन थाली उपलब्ध होगी ऐसा राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने स्पष्ट किया है. कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए ब्रेक-दी-चेन अंतर्गत कुछ कडे नियम राज्य में लागू किए गए है. जिसका पालन सभी करें और सरकार को सहकार्य करे ऐसा आहवान भी राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने किया है.

Related Articles

Back to top button