अन्य शहरमहाराष्ट्रविदर्भ

अब प्याज की भी तस्करी

अनार व टमाटर के बक्सों में भरा गया था प्याज

* प्याज की खेप भेजी जा रही थी यूएई
* नागपुर की टीम ने मुंबई जाकर पकडी खेप
नागपुर /दि.17- प्याज के दामों को नियंत्रण में रखने हेतु केंद्र सरकार ने 7 दिसंबर को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. जिसके चलते देशांतर्गत मांग की तुलना में अधिक आपूर्ति होने की वजह से प्याज के दाम 4 हजार रुपए से घटकर 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल हो गये. जिसके चलते किसानों के लिए प्याज का उत्पादन खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया. परंतु प्याज निर्यातबंदी का फायदा व्यापारियों और प्याज की तस्करी करने वाले लोगों को हो रहा है और वे 1 हजार रुपए प्रतिक्विंटल वाले प्याज पर 10 हजार रुपए तक कमाई कर रहे है. इस संदर्भ में एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिससे पता चलता है कि, अनार व टमाटर के बक्सों में भरकर प्याज को चोरी-छीपे तरीके से यूएई सहित बांग्लादेश, नेपाल व श्रीलंका जैसे देशों में भेजा जा रहा है. अनार व टमाटर के नाम पर प्याज की विदेशों में तस्करी का मामला नागपुर से सामने आया है. जहां से 82.93 मैट्रीक टन प्याज को टमाटर के कंटेनर में भरकर विदेश भेजा जा रहा था. नाशिक के दो निर्यातदारों द्वारा यह तस्करी किये जाने की जानकारी सीमा शुल्क विभाग की नागपुर शाखा को मिली थी. पश्चात नागपुर की टीम ने मुंबई जाकर उक्त कंटेनर की जांच की, तो यह मामला उजागर हुआ.

Related Articles

Back to top button