अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब कांगे्रस के भी कुछ विधायक होंगे सरकार में शामिल

मंत्री नारायण राणे ने किया बडा दावा

मुंबई/दि.15- विगत कुछ समय से राज्य की राजनीति में अच्छीखासी उथल-पुथल चल रही है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक दावा करते हुए जबर्दस्त सनसनी मचा दी है. नारायण राणे व्दारा दावा किया गया है कि बहोत जल्द कांग्रेस के भी कुछ विधायक उनके साथ आनेवाले हैं और वे राज्य में सर्वपक्षीय सरकार स्थापित करने जा रहे हैं. नारायण राणे के इस बयान को लेकर अब कई तहर के तर्क विर्तक लगाए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व शरद पवार और अजीत पवार की पुणे में एक गुप्त बैठक हुई. जिसके चलते शरद पवार की भूमिका को लेकर काफी हद तक संभ्रम पैदा हो गया है. वहीं महाविकास आघाडी के नेताओें ने इस मुलाकात को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. साथ ही अब यह चर्चा भी शुरु हो गई है कि शायद राकांपा का शेष गुट भी राज्य सरकार में शामिल होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व्दारा यह दावा करते हुए खलबली मचाई गई है कि बहुत जल्द कांग्रेस के भी कई विधायक राज्य सरकार में शामिल होने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button